UPI और क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए नये साउंड बॉक्स

24 Apr 2024

Credit: Suryakant

फिनटेक कंपनी Paytm ने यूजर्स के पेमेंट अनुभव को और बेहतर करने के लिए दो नये मेड इन इंडिया साउंड बॉक्स बाजार में उतारे हैं.

मेड इन इंडिया प्रोडक्ट

Credit: Paytm

नये साउंड बॉक्स 11 भाषाओं में नोटिफिकेशन सपोर्ट करते हैं. इसमें  हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, तेलगु, तमिल के साथ कई और लैंग्वेज शामिल हैं.

11 भाषाओं  का सपोर्ट

Credit: Paytm

नये साउंड बॉक्स जहां 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं तो कंपनी के मुताबिक इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी भी मिलती है. 

4G कनेक्टिविटी

Credit: Paytm

Paytm साउंड बॉक्स से Rupay क्रेडिट कार्ड के साथ UPI से भी भुगतान कर सकते हैं.

Rupay क्रेडिट कार्ड 

Credit: Paytm

कंपनी ने हाल ही में कस्टमर माइग्रेशन प्रोसेस को पूरा किया है. Paytm ने इसके लिए ऐक्सिस बैंक, HDFC बैंक, एसबीआई और यस बैंक से साझेदारी की है.

कस्टमर माइग्रेशन

Credit: Paytm

नये साउंड बॉक्स को कंपनी की नोएडा फैक्ट्री में बनाया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक एक दिन में 10 हजार से ज्यादा बॉक्स का प्रोडक्शन किया जा सकता है.

नोएडा फैक्ट्री

Credit: Paytm

नये साउंड बॉक्स में ताकतवर स्पीकर्स लगे हुए हैं जिसकी वजह से शोर-शराबे में भी साफ सुनाई देता है. 

ताकतवर स्पीकर्स

Credit: Paytm

फिनटेक कंपनी 10 दिन के बैटरी बैकअप का दावा करती है.

बैटरी

Credit: Paytm