21000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

By Suryakant

Publish Date: 15-06-2022

महीनों चलने वाली बैटरी 

स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप से परेशान हैं तो Oukitel का नया फोन आपके लिए है. कंपनी के मुताबिक, फोन 94 दिनों की स्टैंड बाय बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है.

video courtesy: Oukitel

एक हफ्ते की टेंशन खत्म 

चीनी ब्रांड Oukitel ने WP19 फोन लॉन्च किया है, जो 21,000mAh की बैटरी के साथ आता है. हैंडसेट के बारे में फुलचार्ज होने पर हफ्ते भर साथ निभाने का दावा है.

pic courtesy: Oukitel

चीनी कंपनी ने बनाया है 

Oukitel WP19 हैंडसेट भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. वैसे यूरोप में इसकी कीमत 694 यूरो (लगभग 57,500 रुपये) है.

vid courtesy: Oukitel

पांच दिन गाने सुनिए 

कंपनी के मुताबिक, Oukitel WP19 पर 122 घंटे तक लगातार फोन कॉल, 123 घंटे के ऑडियो प्लेबैक, 36 घंटे के वीडियो प्ले बैक का सपोर्ट है.

pic courtesy: Oukitel

पानी से भी बचा रहेगा 

हैंडसेट IP69 रेटिंग के साथ आता है. इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो फुल-एचडी प्लस रेज़ोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

pic courtesy: Oukitel

 फास्ट चार्जिंग 

हैंडसेट 27 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसको फुलचार्ज होने में 4 घंटे लगेंगे. 

pic courtesy: Oukitel

तीन कैमरे भी मिलेंगे 

Oukitel WP19 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल तो 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 20 मेगापिक्सल नाइट कैमरा भी है.

pic courtesy: Oukitel

पानी से भी बचा रहेगा 

Oukitel WP19 एक रगेड (बेहद मजबूत) डिवाइस भी है. इसलिए आप इसे एक्सट्रीम कंडीशन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

pic courtesy: Oukitel

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }