Date: Oct 30, 2023

By Suryakant

बजट सैगमेंट वाला ओप्पो A79 5G

बजट सेगमेंट

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने भारत में 'ओप्पो A79 5G' स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

Pic Courtesy: Oppo

कीमत

8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट मॉडल की कीमत ₹19,999 है.

Pic Courtesy: Oppo

डिस्प्ले

ओप्पो A79 5G में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है जो 2400x1080 पिक्सल रेजोल्युशन सपोर्ट करता है.

Pic Courtesy: Oppo

प्रोसेसर

परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है. मेमोरी के लिए फोन में 8 जीबी की LPDDR4X रैम दी गई है.

Pic Courtesy: Oppo

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है.

Pic Courtesy: Oppo

फ्रंट कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Pic Courtesy: Oppo

बैटरी

बैकअप के लिए फोन में 33 वॉट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में फोन की बैटरी 51 फीसदी चार्ज हो जाएगी.

Pic Courtesy: Oppo

ऑपरेटिंग सिस्टम

हैंडसेट एंड्रॉयड  13 पर बेस्ड कलर OS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.

Pic Courtesy: Oppo

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146