OnePlus 10T 5G भारत में लॉन्च 

By Suryakant

Publish Date: 26-08-2022

Android 12

OnePlus 10T को भारत सहित ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया है.

pic courtesy: OnePlus

3D कूलिंग सिस्टम

भारत में OnePlus 10T की कीमत 46,999 रुपये से स्टार्ट होती है. वेरिएंट के हिसाब से कीमत 55,999 रुपये तक जाती है.

vid courtesy: OnePlus

हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन

8 जीबी/ 128 जीबी, 12 जीबी/ 256 जीबी और 16 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट मिलेंगे OnePlus 10T के.

pic courtesy: OnePlus

अल्ट्रा-वाइड शूटर 

OnePlus 10T में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) टेक्नोलॉजी के साथ आती है.

pic courtesy: OnePlus

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट

हैंडसेट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रेगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमे LPDDR5 रैम भी है.

pic courtesy: OnePlus

160W  पावर अडेप्टर 

OnePlus 10T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX769 प्राइमरी सेंसर है.

pic courtesy: OnePlus

डुअल स्टीरियो

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, f/2.4 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है OnePlus 10T में.

pic courtesy: OnePlus

दो कलर ऑप्शन

150W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले OnePlus 10T में 4,800mAh की डुअल-सेल बैटरी है.

pic courtesy: OnePlus

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more