Date: Sep 11, 2023

By Suryakant

50 मेगापिक्सल प्राइमरी AI कैमरा वाला नोकिया G-42

50 मेगापिक्सल प्राइमरी AI कैमरा वाला नोकिया G-42

टेक्नॉलजी हैडिंग 1

टेक कंपनी नोकिया ने आज यानी 11 सितंबर को 'नोकिया G42 5G' स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन रिप्लेसेबल बैटरी के साथ आता है.

Courtesy: Nokia

टेक्नॉलजी हैडिंग 1

नोकिया ने इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है, जिसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं. फोन की कीमत ₹12,599 रखी गई है.

Courtesy: Nokia

डिस्प्ले

नोकिया G42 5G में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.

Courtesy: Nokia

कैमरा

फोटो और वीडियोग्राफी के लिए G42 5G में ट्रिपल AI कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 वाले डेप्थ और 2 मैक्रो कैमरा लेंस मिलने वाले हैं.

Courtesy: Nokia

सेल्फ़ी

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Courtesy: Nokia

प्रोसेसर

परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्लस ऑक्टा कोर चिपसेट दिया गया है. 

Courtesy: Nokia

बैटरी

बैकअप के लिए इस फोन में 20 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की रिप्लेसेबल बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस फोन का बैटरी बैकअप 3 दिन का है.

Courtesy: Nokia

ऑपरेटिंग सिस्टम

फोन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Courtesy: Nokia

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146