Date: Sep 08, 2023

By Suryakant

465km रेंज वाली नेक्सॉन फेसलिफ्ट

फेसलिफ्ट वर्जन

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कारों में अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा XUV400 से होने वाला है.
 

Courtesy: TATA

कीमत

टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट की कीमत अभी तक सामने नहीं आई हैं. हालांकि पहले से मौजूद नेक्सॉन ईवी की कीमत 14.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Courtesy: TATA

दो वेरिएंट

नई नेक्सॉन ईवी तीन अलग-अलग ट्रिम और दो वेरिएंट में मिलेगी. क्रिएटिव, फियरलेस और इमपावर्ड ट्रिम ऑप्शन के साथ मिड रेंज और लॉन्ग रेंज वेरिएंट का ऑप्शन भी मिलेगा.

Courtesy: TATA

डिजाइन

कार के लुक्स और डिजाइन की बात करें तो नेक्सॉन ईवी अपने पेट्रोल-डीजल वर्जन की तरह ही दिखती है लेकिन इसके फ्रंट और रियर लुक को मौजूदा मॉडल से पूरी तरह से चेंज किया गया है.

Courtesy: TATA

ईवी बेजिंग

साइड में कूल दिखने वाले 16 इंच के डायमंड कट डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ फ्रंट डोर पर ईवी की बेजिंग भी नजर आती है.

Courtesy: TATA

कलर्स

कार में 5 नए कलर ऑप्शन के साथ आने वाली है. इसमें प्रिस्टीन वाइट, फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ऑसियन, डेटोना ग्रे और फ्लेम रेड शामिल हैं.

Courtesy: TATA

इंफोटेनमेंट सिस्टम

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

Courtesy: TATA

चार्जिंग

नई टाटा नेक्सन ईवी को चार्ज करने के लिए 7.2 kWh चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कंपनी फास्ट चार्जर से 56 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज होने का दावा करती है.

Courtesy: TATA

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146