Aadhaar अपडेट में अब क्या डॉक्यूमेंट चलेंगे, क्या नहीं?

10 July 2025  

Author: Shivangi

आधार कार्ड बनवाने या उसमें कुछ बदलाव करवाने हो, तो उसके लिए कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं. 

आधार कार्ड 

Image Credit: Adobe Stock

2025-26 के लिए UIDAI ने आधार अपडेट करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट की नई लिस्ट जारी की है.

कागजात  

Image Credit: Adobe Stock

UIDAI के मुताबिक अगर किसी के गलती से 1 से ज्यादा आधार कार्ड हैं. तो सबसे पहले बना आधार कार्ड का नंबर ही मान्य होगा.

UIDAI

Image Credit: Adobe Stock

आधार कार्ड में कोई भी जानकारी अपडेट के लिए पासपोर्ट, मनरेगा कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज जरूरी होंगे.

मनरेगा कार्ड

Image Credit: Adobe Stock

आधार कार्ड में पता में बदलाव करवाने के लिए बिजली/गैस बिल, बैंक स्टेटमेंट/पासबुक रेंट, एग्रीमेंट और राशन कार्ड की जरूरत पड़ेगी.

पता

Image Credit: Adobe Stock

आधार कार्ड पर डेट ऑफ बर्थ में बदलाव करने के लिए स्कूल/कॉलेज की मार्कशीट, पासपोर्ट और जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ सकती है.

डेट ऑफ बर्थ

Image Credit: Adobe Stock

UIDAI ने आधार अपडेट की मुफ्त सुविधा को 14 जून 2026 तक बढ़ा दिया है.

मुफ्त सुविधा

Image Credit: Adobe Stock

आधार कार्ड भारत के हर नागरिक के लिए काफी जरूरी है. कोई भी सरकारी काम हो, जैसे सरकारी योजनाओं, पासपोर्ट आवेदन या स्कूल एडमिशन. आधार कार्ड हर जगह जरूरी होता है.

आधार कार्ड

Image Credit: Adobe Stock