Date: Oct 11, 2023

By Suryakant

हैरियर न्यू जनरेशन मॉडल

न्यू जनरेशन मॉडल

टाटा मोटर्स ने हैरियर के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. SUV को लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

Courtesy: Tata

कीमत

कंपनी ने नई टाटा हैरियर की कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि टाटा हैरियर की वर्तमान एक्स शोरूम कीमत 15.20 से 24.27 लाख रुपये के बीच है.

Courtesy: Tata

इंजन

2023 टाटा हैरियर में पहले की तरह 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 ps की मैक्सिमम पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: Tata

गियरबॉक्स

इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.

Courtesy: Tata

सेफ्टी फीचर्स

नई टाटा हैरियर में कंपनी ने लेवल-2 ADAS और 7 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. 

Courtesy: Tata

माइलेज

कंपनी ने कार में अपडेटेड डीजल इंजन सेटअप दिया है, जिससे माइलेज बेहतर हुआ है. कंपनी का दावा है कि SUV कार 16 kmpl से ज्यादा का माइलेज देगी.

Courtesy: Tata

टेक्नॉलजी हैडिंग 1

टाटा हैरियर 2023 का अपने सेगमेंट में मुकाबला महिंद्रा XUV700, MG हेक्टर, जीप कंपस से होगा.

Courtesy: Tata

बुकिंग

कस्टमर 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुकिंग कर सकते हैं.

Courtesy: Tata

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146