Date: Oct 25, 2023

By Suryakant

मारुति सुजुकी सेलेरियो

मारुति सुजुकी सेलेरियो

नया एडिशन

मारुति सुजुकी ने त्योहारी सीजन के लिए भारतीय बाजार में सेलेरियो का नया एक्स्ट्रा एडिशन लॉन्च किया है.

Courtesy: Maruti

कीमत

हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन रेगुलर मॉडल कि एक्स-शोरूम कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 7.14 लाख रुपये तक जाती है.

Courtesy: Maruti

इंजन

नई सेलेरियो में BS6 फेज-2 नॉर्म्स के अनुसार अपडेटेड 1.0 लीटर का K10C डुअलजेट थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: Maruti

टेक्नॉलजी हैडिंग 1

इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा है. ये स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि कार 26.68 kmpl का माइलेज देती है.

Courtesy: Maruti

अलॉय व्हील

सेलेरियो में 3D स्कल्प्टेड एक्सटीरियर बॉडी प्रोफाइल के साथ नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल और फॉग लाइट केसिंग मिलता है. इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील नए डिजाइन के साथ दिए हैं.

Courtesy: Maruti

कलर्स

कार 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. इसमें सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू शामिल हैं.

Courtesy: Maruti

फीचर्स

कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) के साथ 12 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

Courtesy: Maruti

सेफ़्टी फीचर्स

कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल यात्री सुरक्षा जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है.

Courtesy: Maruti

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more