02 Jul 2025
Author: Suryakant
नैसकॉम फाउंडेशन ने Nasscom SME Council के साथ मिलकर “Ascend: Skilling Youth in Emerging Technologies” शुरू करने की घोषणा की है.
Image Credit: Pexels
इस परियोजना का उद्देश्य हाशिए पर पड़े युवाओं के बीच कौशल और रोजगार की कमी को दूर करना है.
Image Credit: Pexels
प्रोजेक्ट की मदद से दिल्ली-एनसीआर, त्रिवेंद्रम और पुणे में 150 युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी.
Image Credit: Pexels
प्रतिभागियों को डेटा एनालिटिक्स और जावा फुल स्टैक जैसे कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही उन्हें सॉफ्ट स्किल्स विकास और करियर तैयारी सहायता भी प्रदान की जाएगी.
Image Credit: Pexels
कौशल और रोजगार के बीच के अंतर को पाटने के लिए, चयनित, प्रशिक्षित और प्रमाणित छात्रों को प्लेसमेंट के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे.
Image Credit: Pexels
Nasscom Foundation की सीईओ Jyoti Sharma के मुताबिक, यह पहल इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि किस प्रकार सहयोग से सार्थक सामाजिक प्रभाव उत्पन्न किया जा सकता है.
Image Credit: Pexels
नैसकॉम फाउंडेशन ने एक हेल्पिंग मॉडल तैयार किया है जो साझा जिम्मेदारी, गहन प्रभाव और विकास को बढ़ावा देता है.
Image Credit: Pexels
यह पहल एसएमई प्रशिक्षण पार्टनर्स के माध्यम से हाइब्रिड मॉडल (80% फिजिकल और 20% डिजिटल) में कार्यान्वित की जाएगी.
Image Credit: Pexels