Date: Sep 01, 2023

By Suryakant

Moto G84 5G भारत में लॉन्च

Moto G84 5G भारत में लॉन्च

Moto G84 5G

स्मार्टफोन मेकर Motorola ने Moto G84 5G को भारत में लॉन्च किया है. यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Moto G82 5G की जगह लेगा.

Courtesy: moto

कीमत

मोटोरोला ने इसका एकमात्र वेरिएंट बाजार में उतारा है. इसके 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल का दाम 19,999 रुपये है.

Courtesy: moto

डिस्प्ले

Moto G84 5G में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है.

Courtesy: moto

प्रोसेसर

वीगन लेदर फिनिश के साथ Viva Magenta और Marshmallow Blue कलर्स में आने वाले फोन में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर लगा हुआ है.

Courtesy: moto

ऑपरेटिंग सिस्टम

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है. कंपनी एक साल के एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध कराने का वादा करती है.

Courtesy: moto

कैमरा

डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है.

Courtesy: moto

सेल्फ़ी

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है.

Courtesy: moto

बैटरी

 फोन में लगी है 5,000mAh की बैटरी जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Courtesy: moto

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146