Date: Aug 18, 2023
By Suryakant
जियो का किफायती लैपटॉप
वजन
जियोबुक लैपटॉप को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. यह लैपटॉप 1 किलोग्राम से भी हल्का है और इसका वजन 990 ग्राम है.
Pic Courtesy: reliance digital
डिस्प्ले
JioBook लैपटॉप में 11.6 इंच एचडी एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है. जियोबुक लैपटॉप को बड़े ट्रैकपैड वाले Infinity कीबोर्ड के साथ लॉन्च किया गया है.
Pic Courtesy: jio
प्रोसेसर
इस लैपटॉप में 8-कोर मीडियाटेक MT8788 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है.
Pic Courtesy: reliance digital
कनेक्टिविटी
जियोबुक 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0 और ड्यूल बैंड वाई-फाई सपोर्ट भी है.
Pic Courtesy: reliance digital
सॉफ्टवेयर
JioBook लैपटॉप JioOS सॉफ्टवेयर के साथ आता है जो ऐंड्रॉयड पर बेस्ड है. वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
Pic Courtesy: reliance digital
स्टोरेज
जियोबुक के लिए कंपनी ने Digiboxx के साथ पार्टनरशिप की है जिसके चलते यूजर्स को 1 साल के लिए 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलती है.
Pic Courtesy: reliance digital
बैटरी
जियोबुक लैपटॉप को लेकर दावा है कि बैटरी सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक चल जाएगी.
Pic Courtesy: reliance digital
कीमत
जियोबुक को कंपनी ने 20000 रुपये से कम दाम में पेश किया है और इसे 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Pic Courtesy: reliance digital
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना