MG Windsor EV Pro लॉन्च, फुल चार्ज में 449Km चलने का दावा 

07 May 2025

Author: Suryakant

JSW MG मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल 'विंडसर ईवी प्रो' का टॉप वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. 

MG Windsor EV Pro 

Image Credit: Social Media

बैटरी पैक के साथ MG विंडसर प्रो EV की एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है. यह शुरुआती कीमत पहली 8000 बुकिंग के लिए है. इसके बाद कीमतें बढ़ा दी जाएंगी. 

बैटरी पैक के साथ कीमत 

Image Credit: Social Media

टॉप वैरिएंट में भी पहले की तरह बैटरी एज ए सर्विस (BaaS) का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आप विंडसर प्रो ईवी को 12.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.

BaaS के साथ कीमत 

Image Credit: Social Media

MG Windsor EV Pro में सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन का किया गया है. इसमें बड़ा 52.9kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसे चार्ज करने पर 449km की सर्टिफाइड रेंज मिलेगी. 

52.9kWh बैटरी पैक

Image Credit: Social Media

BaaS एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है जिसमें यूजर को बैटरी के लिए 3.9 रुपये प्रति किलोमीटर पर अलग से चार्ज देना पड़ता है. 

बैटरी रेंटल प्रोग्राम

Image Credit: Social Media

माने आप जितने किलोमीटर गाड़ी चलाओगे उस हिसाब से बैटरी की कॉस्ट रेंटल फीस के तौर पर वसूली जाएगी. इसके लिए भी कम से कम 1500km महीने का रेंटल लगेगा ही.

रेंटल फीस

Image Credit: Social Media

MG विंडसर EV प्रो में ड्राइवर के लिए पावर एडजस्टमेंट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं. सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलेगा.  

फीचर्स

Image Credit: Social Media

कार में 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

इंफोटेनमेंट डिस्प्ले

Image Credit: Social Media