Date: Sep 28, 2023

By Suryakant

मर्सिडीज AMG G63 ग्रैंड एडिशन 

AMG G63 ग्रैंड एडिशन 

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में AMG G63 का नया ग्रैंड एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ग्लोबल लेवल पर सेल करने के लिए कार की सिर्फ 1 हजार यूनिट ही बनाने वाली है.

Courtesy: mercedes

कीमत

मर्सिडीज AMG G63 ग्रैंड एडिशन की भारत में कीमत 4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. इंडिया में इसकी सिर्फ 25 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी.

Courtesy: mercedes

खरीदने के लिए बड़ी शर्त

मर्सिडीज-बेंज ने कहा है कि इस लग्जरी SUV को वो कस्टमर्स ही खरीद पाएंगे, जिनके पास पहले से कंपनी की मेबैक, एस-क्लास और मर्सिडीज-AMG होंगी.

Courtesy: mercedes

इंजन

G63 ग्रैंड एडिशन में रेग्युलर AMG G63 की तरह 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 577 hp की मैक्सिमम पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: mercedes

टॉप स्पीड

कंपनी का दावा है कि AMG G63 सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 220 kmph है.

Courtesy: mercedes

इंटीरिय

कार के इंटीरियर में ब्लैक और गोल्डन कलर का कॉन्बिनेशन है। ब्लैक डोर 'AMG' साइन और वेलकम करने वाली लाइटिंग बॉर्डर भी मिलती हैं. 

Courtesy: mercedes

फीचर

SUV 22-इंच के AMG अलॉय व्हील पर चलती है जो मैट ब्लैक सेंट्रल लॉकिंग नट और एक मर्सिडीज स्टार के साथ गोल्ड कलर में रंगे हुए हैं.

Courtesy: mercedes

गियरबॉक्स

ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.

Courtesy: mercedes

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146