12 May 2025
Author: Suryakant
हमारे देश की सड़कों पर अभी कॉम्पैक्ट SUV और रियल SUV का जलवा है. एक समय शान की सवारी रही सेडान कारें अब किनारे खड़ी नजर आती हैं.
Image Credit: Maruti Suzuki
ऐसे में एक सेडान अपना जलवा बनाए हुए है. SUV की आंधी में भी Maruti Suzuki Dzire शान से खड़ी है.
Image Credit: Maruti Suzuki
Dzire की बिक्री के आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं. अप्रैल 2025 में इसकी 16,996 यूनिट बिकी. पहले नंबर पर रही Hyundai Creta की 17,016 यूनिट्स की बिक्री इस दौरान हुई.
Image Credit: Maruti Suzuki
बिक्री के मामले में डिजायर ने Maruti Suzui Brezza (16,971 यूनिट्स) और Tata Nexon (15,457 यूनिट्स) को भी पीछे छोड़ दिया.
Image Credit: Maruti Suzuki
किफायती, अच्छा माइलेज, और भरोसमंद. मार्केट में डिजायर की इतनी चाहत के पीछे के तीन कारण हैं.
Image Credit: Maruti Suzuki
मारुति ने गुजरे तीन महीनों में तीन बार अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई हैं. इसके बाद भी डिजायर का बेस मॉडल 6.84 लाख रुपये एक्स शोरूम से उपलब्ध है.
Image Credit: Maruti Suzuki
CNG मॉडल का दाम 8.79 लाख (ex-showroom) से स्टार्ट है. कंपनी पेट्रोल वर्जन में 25 km/l और सीएनजी में 33.73km/kg के माइलेज का भी वादा करती है.
Image Credit: Maruti Suzuki
डिजायर की यही खूबियां इसे परिवार वालों के साथ रोज दूर तक ऑफिस जाने वालों के बीच लोकप्रिय बनाती है.
Image Credit: Maruti Suzuki