Date: May 29, 2023

By Suryakant

Mappls गैजेट्स बने हैं कार, बाइक के लिए

ट्रेकिंग

आप बाइक की सवारी करते हैं या फिर कार में घूमना पसंद है. कुछ डिवाइस आपका सफर आसान बना सकते हैं. इनकी मदद से ट्रैकिंग और नेविगेशन में मदद मिलती है.

Courtesy: mappls

NavAudio

हेलमेट में लगने वाले इस डिवाइस की मदद से कॉल करना, मैप से डायरेक्शन लेना संभव है. हेलमेट पर आसानी से फिट होने वाले इस डिवाइस में क्रैश डिटेक्शन फीचर भी है.

Courtesy: mappls

Navisor

हैंड्स फ्री कॉलिंग, क्रैश डिटेक्शन और वेदर प्रूफ जैसे फीचर्स तो मिलते ही हैं. एलईडी लाइट्स की मदद से रास्ते में किस तरफ मुड़ना है, उसका पता भी चल जाता है.

Courtesy: mappls

CarEye

कार की लोकेशन तो ट्रैक करता ही है. कार के अंदर और बाहर के विजुअल भी रिकॉर्ड करता है. रियल टाइम में आप कार के अंदर और बाहर निगरानी रख सकते हैं.

Courtesy: mappls

लाइव वीडियो

फैमिली मेंबर की सेफ़्टी के लिए ये एक मुफीद डिवाइस है. कार का रूट तय करने और दुर्घटना होने पर इस डिवाइस से काफी मदद मिलती है.

Courtesy: mappls

ट्रेकिंग डिवाइस

रियल टाइम में लोकेशन ट्रैक करना से लेकर ओवर स्पीड का अलार्म सेट करने के लिए ट्रैकर से अच्छा कुछ भी नहीं. इग्नीशन ऑन-ऑफ करने का नोटिफिकेशन सेट करना भी संभव है.

Courtesy: mappls

कई ऑप्शन

मार्केट में कई किस्म के ट्रैकर उपलब्ध हैं. कार की OBD में लगने वाले और छिपा कर रखने वाले भी. ऐसे डिवाइस सिम बेस्ड होते हैं जिससे लाइव ट्रैकिंग करना आसान होता है.

Courtesy: mappls

इन्फोटेन्मेंट

कार में इंफोटेनमेंट से लेकर नेविगेशन के लिए बढ़िया विकल्प. टच स्क्रीन और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट इन-कार इन्फोटेनमेंट का मजा दोगुना कर देता है.

Courtesy: mappls

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146