30 Aug 2025
Author: Suryakant
Luminous ने भारत में पोर्टेबल पावरहाउस लॉन्च किया है, जिसमें ऑडियो सिस्टम भी जोड़ा गया है. डिवाइसेस में पावर बैकअप के साथ ही साउंड सिस्टम भी लगा है.
Image Credit: Luminous
EDGE GO 1500 में 1200W का आउटपुट मिलता है, जो 1120Wh ताकत के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि ये प्रोडक्ट उन लोगों के लिए है, जो पोर्टेबल पावर बैकअप के साथ म्यूजिक का भी आनंद लेना चाहते हैं.
Image Credit: Luminous
EDGE GO बायडायरेक्शनल स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, जिसकी वजह से डिवाइस 10 गुना तेजी से चार्ज होता है.
Image Credit: Luminous
ये पोर्टेबल स्टेशन 90W का साउंड आउटपुट ऑफर करता है. इसमें 6-inch का 50W का सबवुफर और 15W के 2-inch के दो स्पीकर दिए गए है.
Image Credit: Luminous
EDGE GO P-सीरीज में P700 की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं P1000 की कीमत 42,499 रुपये, P1200 की कीमत 63,999 रुपये और EDGE GO 1500 की कीमत 1,14,999 रुपये है.
Image Credit: Luminous
कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस सिर्फ 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. इसकी वजह से ये डिवाइस ज्यादातर पोर्टेबल पावर डिवाइसेस के मुकाबले 7 गुना तेजी से चार्ज होता है.
Image Credit: Luminous
Luminous के मुताबिक उनका डिवाइस 90 तरीकों के हाउसहोल्ड और प्रोफेशनल अप्लायंस को पावर दे सकता है.
Image Credit: Luminous
EDGE GO सीरीज को Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Image Credit: Luminous