एआई पॉवर्ड स्मार्ट टीवी

16 May 2024

Credit: Suryakant

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने AI पॉवर्ड स्मार्ट टीवी की नई रेंज भारत में लॉन्च की है. LG OLED evo Al 55 इंच साइज में आता है तो LG QNED AI टीवी 43 से 97 इंच साइज में उपलब्ध होंगी.

LG OLED evo Al

Credit: LG

साउथ कोरियन दिग्गज ने दुनिया की सबसे बड़ी OLED TV, LG OLED97G4 को भी मार्केट में उतारा है. टीवी का ये मॉडल 97 इंच का है.

दुनिया की सबसे बड़ी OLED TV

Credit: LG

LG OLED TV डॉल्बी विजन गेमिंग 4k रेजलूशन के साथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती हैं. गेम ऑप्टिमाइज़र फीचर की वजह से डिस्प्ले अलग-अलग गेम के हिसाब से सेट हो जाता है.

डिस्प्ले

Credit: LG

वेबओएस यूजर्स को 10 अलग-अलग प्रोफ़ाइल बनाने का जुगाड़ देता है. इसके साथ कंपनी अगले पांच वर्षों के लिए वेबओएस अपग्रेड का भी वादा भी करती है. 

webOS

Credit: LG

LG OLED AI टीवी और QNED Al टीवी में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट तो मिलता ही है. टीवी में Apple AirPlay और Google Chromecast भी बिल्ट-इन हैं. 

Apple AirPlay

Credit: LG

LG OLED evo G4 AI सीरीज की शुरुआती कीमत ₹2,39,990 है. LG OLED97G4 ₹20,49,990 में उपलब्ध होगा. 

कीमत

Credit: LG

LGOLED B4 AI लाइनअप ₹1,69,990 की शुरुआती कीमत में मिलेगा तो QNED90T (QNED MiniLED AI TV) 65-इंच का दाम  ₹1,89,990 रहेगा. 

कीमत

Credit: LG

55-इंच साइज वाले QNED88T (QNED AI TV) का दाम 1,03,990 रुपये से शुरू होता है. QNED82T (QNED AI TV) 43-इंच की  कीमत ₹62,990 है. 

कीमत

Credit: LG