LG एयर कंडिशनर की नई रेंज 

15 Apr 2024

Credit: Suryakant

LG इंडिया ने एनर्जी मैनेजर और ArtCool फीचर्स से लैस एयर कंडिशनर की नई रेंज बाजार में उतारी है. कंपनी ने 77 नए मॉडल लॉन्च किये हैं.  

AI सपोर्ट 

Credit: LG

डुअल इनवर्टर वाले एयर कंडिशनर कंप्रेशर पर दस साल की वारंटी के साथ आते हैं. नियम और शर्तों के साथ इसमें गैस फिलिंग भी शामिल होती है. 

लंबी वारंटी

Credit: LG

नए एयर कंडिशनर एचडी फिल्टर के साथ आते हैं. कंपनी के मुताबिक ये हवा से खतरनाक बैक्टिरिया को मार देता है. 

वायरस सेफ़्टी

Credit: LG

 बढ़िया एयर फ़्लो और एक सी कूलिंग के लिए एयर कंडिशनर में चौतरफा स्विंग का भी प्रबंध है. 

4 Way स्विंग

Credit: LG

रिमोट साइलेंट बटन के साथ आता है. इस कारण एयर कंडिशनर की बीप से लेकर रिमोट की चक-चक वाली आवाज का झंझट ही नहीं होता. 

साइलेंट मोड

Credit: LG

एयर कंडिशनर  Anti Corrosive कोटिंग के साथ आते हैं. इस वजह से सालों-साल मक्खन जैसी सर्विस मिलती है. 

Gold Fin+

Credit: LG

कंप्रेशर सेफ़्टी प्लस तकनीक के लैस हैं जिस वजह से अलग से stabilizer की जरूरत नहीं होती है.

सेफ़्टी प्लस

Credit: LG

एयर कंडिशनर ADC सेंसर, कंप्रेशर सेंसर और Ambient सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आता है.

सेंसर्स

Credit: LG