जब मोसाद ने अपने दुश्मनों को ठिकाने लगाया

18 Sep 2024

Author: Manas

लेबनान में हुए 'पेजर ब्लास्ट्स' के बाद से इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद की चर्चा हो रहीं है. कहा जा रहा है कि मोसाद ने ही ये धमाके करवाए हैं.

Pager Blast

Image Credit: X/@JasonMBrodsky

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इजरायल ने अपने दुश्मनों की हत्या की हो. पहले भी इजरायल ने अपने दुश्मनों को मारने के लिए 'टूथपेस्ट में जहर' से लेकर 'बिस्तर में बम' लगाकर लोगों को मारा है.

Mossad

Image Credit: Shutterstock

हालांकि इजरायल ने आजतक कभी भी किसी 'हत्या' की जिम्मेदारी नहीं ली. 

Israel

Image Credit: AP

'एंटबे हाईजैकिंग' के मास्टरमाइंड और 'Popular Front For The Liberation Of Palestine' के चीफ वादी हद्दाद के टूथपेस्ट में मोसाद ने ज़हर मिला दिया. धीरे-धीरे वादी हद्दाद के बाल झड़ने लगे और कुछ दिनों में उनकी मौत हो गई.

टूथपेस्ट में जहर

Image Credit: Wikipedia

2020: मोसाद ने ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट डॉ मोहसिन फकरीज़ादेह को मारने के लिए एक रोबोट का इस्तेमाल किया. इसे इजरायल से ऑपरेट किया गया था. 

रोबोट स्नाईपर

Image Credit: Wikipedia

1972: इजरायल ने म्युनिख ओलिंपिक गेम्स हत्याकांड में शामिल हुसैन अल बशीर के बिस्तर में बम लगा दिया था. जैसे ही अल बशीर अपने बिस्तर पर लेटा, उसके वजन से बम एक्टिवेट हो गया.

बिस्तर में बम

Image Credit: Historica Wiki

मोसाद ने म्यूनिख में शामिल महमूद हमशारी को पेरिस में उसके टेलीफोन में बम लगाकर मार दिया. मोसाद के लोग पत्रकार बनकर उसके पास गए और टेलीफोन में बम फिट कर दिया. घंटी बजते ही हमशारी ने फोन उठाया और धमाका हो गया.

फोन बम 

Image Credit: Palestine Chronicle

म्यूनिख हमले में शामिल युसूफ अल-नज्जर, केमाल अदवान, केमाल नासिर को इजरायली कमांडोज़ ने मारा. सारे कमांडोज़ लड़की का वेश धारण कर लेबनान के बेरूत गए थे जिसमें एक एहुद बराक थे. बराक आगे चलकर इजरायल के प्रधानमंत्री बने.

लड़का या लड़की

Image Credit: Wikipedia