Date: Sep 11, 2023

By Suryakant

नई पीढ़ी की केटीएम 250, 390 ड्यूक भारत में लॉन्च

दो नई बाइक

KTM ने आज इंडियन मार्केट में दो नई बाइक 250 ड्यूक और 390 ड्यूक लॉन्च की है. भारत में बाइकों का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 310 से होगा.

Courtesy: KTM

कीमत

कंपनी ने KTM 250 ड्यूक की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपए और 390 ड्यूक की शुरुआती कीमत 3.11 लाख रुपए रखी है. दोनों कीमतें दिल्ली, एक्स-शोरूम हैं.

Courtesy: KTM

नया प्लेटफॉर्म

कंपनी ने नई  पीढ़ी की KTM 390 ड्यूक और 250 ड्यूक को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. ये प्लेटफॉर्म एक ट्रेलिस फ्रेम और एक एल्यूमीनियम सब-फ्रेम के साथ मिलकर बना है.

Courtesy: KTM

डिजाइन

डिजाइन की बात करें, तो फ्रंट में एक नया ट्विन हेडलैंप सेटअप है, जिसके दोनों तरफ हेडलैंप हाउसिंग पर LED DRL लगाए गए हैं.

Courtesy: KTM

कलर्स

नई केटीएम 390 ड्यूक दो कलर ऑप्शन इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज मेटैलिक और अटलांटिक ब्लू में अवेलेबल है. वहीं, केटीएम 250 ड्यूक इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और सिरेमिक व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है.

Courtesy: KTM

इंजन

नई केटीएम 390 ड्यूक में 389 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 45.3 hp की मैक्सिमम पावर और 39 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: KTM

6-स्पीड गियरबॉक्स

दोनों ही इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून है और स्लिपर क्लच के साथ क्विकशिफ्टर के साथ आते हैं.

Courtesy: KTM

ब्रेकिंग

ब्रेकिंग के लिए दोनों बाइकों में एडवांस्ड ABS के साथ हाई-टेक BYBRE ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. फ्रंट में 320 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं.

Courtesy: KTM

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146