JioTele OS के साथ Kodak टीवी इंडिया में लॉन्च 

06 Jul 2025

Author: Suryakant

कोडक टीवी इंडिया ने भारतीय यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से JioTele OS बेस्ड 43-इंच QLED Smart TV लॉन्च किया है.

Kodak TV

Image Credit: Kodak

43-इंच QLED Smart TV का दाम 18,999 रुपये है. इसे 5 जुलाई से Amazon से खरीदा जा सकता है.

कीमत और उपलब्धता 

Image Credit: Kodak

नए कोडक QLED 4k टीवी में AI के साथ स्पोर्ट्स मोड का प्रबंध है, तो मुफ्त में 300 से ज्यादा लाइव चैनल देखने का बी जुगाड़ है.

स्पोर्ट्स मोड

Image Credit: Kodak

स्मार्ट टीवी में भारत की 22 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट है. 

इंडियन लैंग्वेज 

Image Credit: Kodak

टीवी बेज़ल-लेस एयरस्लिम डिज़ाइन के साथ आता है. Amlogic प्रोसेसर वाले टीवी में ऐप्स और फीचर्स को मक्खन जैसे चलाने के लिए 2GB RAM और 8GB ROM का सपोर्ट है.

Amlogic प्रोसेसर

Image Credit: Kodak

Netflix पर चिल करने और यूट्यूब पर GITN देखने के लिए 40W के डॉल्बी डिजिटल प्लस स्टीरियो बॉक्स स्पीकर मिलेंगे आपको टीवी में.

डॉल्बी डिजिटल प्लस स्टीरियो

Image Credit: Kodak

कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और कई भाषाओं को सपोर्ट करने वाला वॉयस-असिस्टेंट रिमोट भी मिलेगा.

कनेक्टिविटी 

Image Credit: Kodak

बात करें इंडियन ऑपरेशन की तो 79,000 से ज्यादा वैश्विक पेटेंट वाली इस कंपनी के ऑपरेशन Super Plastronics Pvt Ltd के पास हैं. सेल्स और सर्विस का जिम्मा इनके पास ही है.

Super Plastronics Pvt Ltd

Image Credit: Kodak