Date: Oct 03, 2023

By Suryakant

Kia-Carens एक्स-लाइन एडिशन

Kia-Carens एक्स-लाइन एडिशन

एक्स-लाइन एडिशन

साउथ कोरियन कार मेकर किआ ने अपनी पापुलर MPV कैरेंस का एक्स-लाइन एडिशन भारत में लॉन्च किया है.

Courtesy: Kia

कीमत

कैरेंस एक्स-लाइन पेट्रोल DCT और डीजल 6-स्पीड AMT में लॉन्च किया गया है. पेट्रोल DCT की कीमत 18.94 लाख रुपये और 6-स्पीड AMT की कीमत 19.44 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.

Courtesy: Kia

इंजन

कैरेंस एक्स-लाइन में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है. पेट्रोल इंजन में 158bhp पॉवर के साथ 253Nm का पीक टॉर्क मिलता है.

Courtesy: Kia

इंजन

डीजल इंजन 6-स्पीड AT टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है, जो 115bhp पॉवर के साथ 250Nm का पीक टॉर्क टनरेट कर सकता है.

Courtesy: Kia

फीचर्स

किआ कैरेंस में10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.5-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा जैसे कई फीचर मिलेंगे.

Courtesy: Kia

फीचर्स

किआ कैरेंस में एक स्क्रीन मिलती है जिसे फोन ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है, साथ ही इसमें स्क्रीन मिररिंग, पॉडकास्ट और अन्य एंटरटेनमेंट ऐप्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Courtesy: Kia

इंटीरियर

कार के इंटीरियर में ड्यूल टोन स्प्लेंडिड सेज ग्रीन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री, ऑरेंज कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ ग्रीन सीटें, गियर लीवर के आसपास ऑरेंज स्टिचिंग जैसे अपडेट्स दिए गए हैं.

Courtesy: Kia

मैट ग्रेफाइट कलर

किआ कैरेंस के एक्स-लाइन एडिशन में एक्सटीरियर डिजाइन में कई बदलाव  किए गए हैं. इनमें एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट कलर ऑप्शन भी शामिल है.

Courtesy: Kia

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146