30 Sep 2024
Author: Suryakant
फास्ट फूड चेन KFC ने इंडिया में साइन लैंग्वेज को सपोर्ट करने के लिए पहला साइन लैंग्वेज कियोस्क लॉन्च किया है.
Image Credit: KFC
KFC अपने 17 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को साइन लैंग्वेज की बेसिक ट्रेनिंग उपलब्ध करवा रहा है.
Image Credit: KFC
क्षमता प्रोग्राम के जरिए फूड चेन साल 2026 तक अपने रेस्टोरेंट्स में speech and hearing impaired (SHI) कर्मचारियों की संख्या डबल करने वाली है.
Image Credit: KFC
KFC अपने रेस्टोरेंट्स पर कस्टमर्स को साइन लैंग्वेज से जुड़े बेसिक साइन की ट्रेनिंग दे रही है. बेसिक साइन लैंग्वेज मसलन हैलो, नमस्ते को कुछ ही मिनटों में सीखा जा सकता है.
Image Credit: KFC
कस्टमर्स साइन लैंग्वेज को सीखकर दुनिया-जहान के किसी भी रेस्टोरेंट्स पर 30 से ज्यादा फूड आइटम मसलन Pizza, Burger, Dosa, Momos ऑर्डर कर सकते हैं.
Image Credit: KFC
कस्टमर्स 54 Special KFC आउटलेट पर जाकर ये बेसिक साइन लैंग्वेज सीख सकते हैं. ऐसे आउटलेट को मूक-बधिर लोगों के द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है.
Image Credit: KFC
KFC साल 2021 से ही साइन लैंग्वेज ट्रेनिंग प्रोग्राम कर रहा है. कंपनी Indian Sign Language (ISL) ट्रेनिंग को अपने 17,000 से ज्यादा कर्मचारियों को भी रोलआउट कर रही है.
Image Credit: KFC