22 May 2025
Author : Ritika
गर्मी में घर के अंदर राहत नहीं मिलती तो बाहर भी चैन नहीं मिलता है.
Image Credit: Pexels
ऐसे में अगर घर में इन्वर्टर है, तो ठीक. क्योंकि पंखा तो चलेगा ही. लेकिन अगर बहुत देर लाइट भागी रही, तो इन्वर्टर भी साथ छोड़ देता है.
Image Credit: Pexels
इसलिए घर को बिना AC या पंखे के कूल रखने के बारे में जानते हैं. ताकि दिन में पंखे की हवा में भी ठंडक महसूस हो.
Image Credit: Pexels
घर के अंदर रखे जाने वाले प्लांट जैसे की एलोवेरा, स्नैक प्लांट उमस को अब्जॉर्ब कर और कमरे को ठंडा रखने में मदद करते हैं.
Image Credit: Pexels
गर्मी से बचना है, तो बेमतलब जल रहे बल्ब को बंद कर दीजिए. क्योंकि इससे भी हीट पैदा होती है.
Image Credit: Pexels
खिड़की से सीधे धूप घर के अंदर न आए, इसलिए मोटे पर्दों का इस्तेमाल करें. ताकि घर में उमस न हो.
Image Credit: Pexels
घर में हाई वोल्टेज बल्ब लगाने के बजाय LED या CFL पर स्विच कर लें. क्योंकि ये भी कम हीट उत्पन्न करते हैं.
Image Credit: Pexels
जिस खिड़की से धूप घर के अंदर न आए, उन्हें खोल लें. इससे एयर फ्लो ठीक बना रहेगा और घर का तापमान भी कूल रहेगा.
Image Credit: Pexels