Date: Sep 12, 2023

By Suryakant

कावासाकी निंजा ZX-4R लॉन्च

सुपर स्पोर्ट्स बाइक

कावासाकी इंडिया ने निंजा ZX-4R को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, ये भारत की पहली मिडिल-वेट 4-सिलेंडर सुपर स्पोर्ट्स बाइक है.

Courtesy: kawasaki

कीमत

मेटैलिक स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाली कावासाकी निंजा ZX-4R की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है.

Courtesy: kawasaki

CBU यूनिट

हाई परफॉर्मेंस बाइक को कंप्लीट बिल्ट युनिट (CBU) के रूप में इम्पोर्ट किया जाएगा. बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है.

Courtesy: kawasaki

इंजन

निंजा ZX-4R में 399cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14,500 rpm पर 75 hp की पॉवर और 13,000 rpm पर 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: kawasaki

6-स्पीड गियरबॉक्स

भारत में 400 cc सेगमेंट में सबसे पावरफुल बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ ट्यून किया गया है.

Courtesy: kawasaki

कनेक्टिविटी

कावासाकी निंजा ZX-4R 4.3-इंच फुल-कलर टीएफ़टी डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है.

Courtesy: kawasaki

ब्रेकिंग

ब्रेकिंग के लिए बाइक में 290 mm के डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220 mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है.

Courtesy: kawasaki

फीचर्स

कावासाकी निंजा ZX-4R का सीधा मुकाबला यामाहा R15 से होगा.

Courtesy: kawasaki

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146