Date: Oct 12, 2023

By Suryakant

हाइब्रिड स्पोर्ट्स बाइक

हाइब्रिड स्पोर्ट्स बाइक

जापानी बाइक मेकर कावासाकी ने निंजा 7 HEV को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड स्पोर्ट्स बाइक है.

Courtesy: Kawasaki

कीमत

कंपनी ने बाइक की कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन बाइक 2024 की शुरुआत तक यूरोपीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

Courtesy: Kawasaki

इंजन

निंजा 7 HEV को पावर देने के लिए 451cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, वॉटर-कूल्ड इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप दिया गया है

Courtesy: Kawasaki

पॉवर

पेट्रोल इंजन 48 bhp की पावर जनरेट करता है, जबकि 48 वोल्ट की लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ी गई इलेक्ट्रिक मोटर 12 हॉर्स पावर देती है.

Courtesy: Kawasaki

फीचर्स

ये हाइब्रिड सेटअप 58 bhp की ओवरऑल पावर और 60.4 nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: Kawasaki

गियर पैटर्न

निंजा 7 HEV में पारंपरिक गियर शिफ्टर के बजाय अलग-अलग गियर के माध्यम से टॉगल करने के लिए बाएं हाथ के स्विच क्लस्टर पर शिफ्ट पैडल मिलते हैं.

Courtesy: Kawasaki

फीचर्स

कावासाकी की हाइब्रिड स्पोर्ट्स बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंटेशन, राइडोलॉजी ऐप की मदद से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एक वॉक मोड जैसे कुछ बेहतरीन फीचर दिए गए हैं

Courtesy: Kawasaki

फीचर्स

बाइक में एक ऑटोमेटिक लॉन्च पोजिशन फाइंडर दिया गया है जो खुद से पहला गियर सिलेक्ट करता है. इससे बाइक खड़ी होने पर चलने के लिए तैयार हो जाती है.

Courtesy: Kawasaki

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146