06 May 2025
Author: Suryakant
Jeep ने अपनी पापुलर ऑफ-रोडर SUV जीप रैंगलर का नया स्पेशल एडिशन 'Jeep Wrangler Willys 41'लॉन्च किया है.
Image Credit: Jeep
जीप रैंगलर विलीज 41 का डिजाइन मॉर्डन रूबिकॉन और ओरिजनल 1941 विलीज जीप से मिलता-जुलता है. भारत में इसकी सिर्फ 30 यूनिट ही बेची जाएंगी.
Image Credit: Jeep
'Jeep Wrangler Willys 41' स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 73.16 लाख रुपये है.
Image Credit: Jeep
जीप रैंगलर विलीज 41 स्पेशल एडिशन में 41 ग्रीन कलर मिलेगा, मगर आप इसे वाइट, ब्लैक, रेड और ग्रे कलर में भी खरीद सकते हैं.
Image Credit: Jeep
सेफ़्टी स्टेंडर्ड को बढ़ाने के लिए आगे और पीछू तरफ डैश कैमरा भी लगा है. इसके साथ ऑल-वैदर फ्लोर मैट भी मिलने वाला है.
Image Credit: Jeep
कार की छत के लिए सॉफ्ट और हार्ड-टॉप ऑप्शन मिलेगा. 17 और 18-इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं.
Image Credit: Jeep
जीप विलीज 41 स्पेशल एडिशन के साथ कई एसेसरीज भी दी जा रही है, जिनमें साइड लेडर के साथ एक रूफ केरियर और एक सनराइडर रूफटॉप शामिल है. इस पैकेज की कीमत 4.56 लाख रुपये अलग से है.
Image Credit: Jeep
'Jeep Wrangler Willys 41' में इसके अलावा अन्य सभी चीजें जीप रैंगलर रूबिकॉन वाली ही हैं.
Image Credit: Jeep