26 Nov 2025
Author: Suryakant
फ्लैगशिप फीचर्स के साथ iQOO का नया प्रीमियम फोन iQOO 15 ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है.
Image Credit: iqoo
डिवाइस एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड Origin OS 6 के साथ आता है. यूजर्स को ढेरों कस्टमाइजेशन ऑप्शंस मिलते हैं.
Image Credit: iqoo
iQOO 15 में 6.85 इंच 2K LEAD OLED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी डिवाइस में Anti Reflective Screen Protective Film लगाकर दे रही है.
Image Credit: iqoo
iQOO 15 के बैक साइड में 50MP के 3 कैमरा मिल जाते हैं. मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है.
Image Credit: iqoo
इस फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 12 जीबी/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 72999 रुपए तो वहीं 16 जीबी/512 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 79999 रुपए है.
Image Credit: iqoo
कंपनी की तरफ से iQOO 15 को पांच साल ओएस यानी ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और सात साल सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.
Image Credit: iqoo
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट जेनरेशन 5 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें Q3 कंप्यूटिंग चिप मिलती है.
Image Credit: iqoo
इस हैंडसेट में 7000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. यह फोन 100 वॉट सुपरफास्ट चार्ज के साथ उतारा गया है.
Image Credit: iqoo