iPhone 16 पर मिल रहा है 62 हजार का ऑफ अगर...  

01 May 2025

Author: Suryakant

Apple iPhone 16 लेने का मन है तो शायद यही सही समय है.

Apple iPhone 16

Image Credit: Social Media

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इसका दाम 64,999 रुपये है मगर एक्सचेंज के साथ इसे सिर्फ 2999 रुपये में खरीदा जा सकता है.   

कीमत और एक्सचेंज  

Image Credit: Social Media

एक्सचेंज करने पर आपको 62 हजार तक ऑफ मिल सकता है मगर असली कीमत आपके पुराने फोन की कंडीशन पर ही तय होगी.

62 हजार ऑफ

Image Credit: Social Media

iPhone 16 कंपनी के लेटेस्ट फ्लैग्शिप सीरीज का बेस प्रोडक्ट है. ये पिछले साल सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ था. 

फ्लैग्शिप सीरीज 

Image Credit: Social Media

आईफोन 16, में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. अंदर A18 चिपसेट लगी हुई है.  

OLED डिस्प्ले 

Image Credit: Social Media

iPhone 16 को Black, White, Pink, Teal, Ultramarine कलर में खरीदा जा सकता है.

कलर ऑप्शन

Image Credit: Social Media

फोन के लेफ्ट में आपको एक्शन बटन मिलता है जिसे आप साइलेंट, कैमरा, फोकस, फ्लैश लाइट आदि के लिए सेट कर सकते हैं.

एक्शन बटन

Image Credit: Social Media

iPhone 16 के साथ ब्राइट और मक्खन स्क्रीन मिलती है, लेकिन 120Hz का रिफ्रेश रेट नहीं मिलता है.

हाई रिफ्रेश नहीं 

Image Credit: Social Media