वायरलेस ईयरबड्स
बाज़ार में नई एंट्री

By Suryakant

Publish Date: 06-04-2023

IKODOO

इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड IKODOO ने अपने पहले प्रोडक्ट के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दी है. IKODOO Buds One और IKODOO Buds Z ईयरबॅड्स लॉन्च हो गए हैं.

pic courtesy: IKODOO

IKODOO Buds One

बात करें कीमत की तो IKODOO Buds One को 4,999 रुपये और IKODOO Buds Z को 999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

pic courtesy: IKODOO

नॉयज़ कैंसिलेशन

Ikodoo Buds One में एक्टिव नॉयज़ कैंसिलेशन (ANC) के साथ-साथ इनवायरमेंटल नॉयज़ कैंसिलेशन (ENC) भी है. कॉलिंग के लिए तीन माइक भी हैं.

pic courtesy: IKODOO

वायरलेस चार्जिंग

कंपनी का दावा है कि IKODOO Buds One की बैटरी 27 घंटे का बैकअप देती है. वैसे इसमें वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी है. ऑडियो के लिए तीन मोड हैं. 

pic courtesy: IKODOO

Ikodoo Buds Z 

Ikodoo Buds Z भी AI ENC फिल्टर के साथ आता है. कंपनी के मुताबिक इसकी मदद से आउटडोर में भी बेहतर साउंड और कॉलिंग का अनुभव मिलता है.

pic courtesy: IKODOO

लंबी बैटरी लाइफ

Ikodoo Buds Z की बैटरी को 28 घंटे आपका साथ निभाएगी. ऐसा दावा कंपनी की तरफ से किया गया है. 

pic courtesy: IKODOO

कई रंगों में 

IKODOO Buds One दो रंगों Starry White और Diamond Silver में उपलब्ध हैं तो Ikodoo Buds Z बड्स ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक रंगों में मिलेगा. 

pic courtesy: IKODOO

फास्ट चार्जिंग

IKODOO Buds One और Ikodoo Buds Z, दोनों ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं.

pic courtesy: IKODOO

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more