Date: Sep 25, 2023

By Suryakant

19.5kmpl माइलेज वाली हुंडई i20 N-लाइन?

N-लाइन

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स हैचबैक i20 N-लाइन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है.

Courtesy: Hyundai

स्पोर्टी लुक

कोरियन कंपनी ने नई i20 N-लाइन फेसलिफ्ट को अपनी स्पोर्ट्स लाइन-अप से प्रेरित बताया है. हैचबैक में पैरामीट्रिक ग्रिल डिजाइन के साथ स्पोर्टी फ्रंट बम्पर दिया गया है.

Courtesy: Hyundai

कीमत

नई i20 N-लाइन को दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये  से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 12.31 लाख रुपये तक जाती है.

Courtesy: Hyundai

इंजन

परफॉरमेंस की बात करें तो i20 N-लाइन में 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120 hp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: Hyundai

गियरबॉक्स

इंजन अब iMT की जगह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है.

Courtesy: Hyundai

ऐप्पल कार प्ले

कार कई एडवांस्ड फीचर जैसे ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग से लैस है.

Courtesy: Hyundai

फीचर्स

N-लाइन में ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर-व्यू पार्किंग कैमरा और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Courtesy: Hyundai

इंटीरियर्स

कार के ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स में सीटों और स्टीयरिंग व्हील पर N-लाइन बैजिंग दी गई है.

Courtesy: Hyundai

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146