Snapdragon X Elite प्रोसेसर

21 May 2024

Credit: Suryakant

एचपी ने एआई बेस्ड पीसी मार्केट में उतारे हैं. HP OmniBook X और  EliteBook Ultra AI Qualcomm’s ARM प्रोसेसर के साथ आते हैं.

Qualcomm प्रोसेसर

Credit: HP

HP OmniBook X की शुरुवाती कीमत 99,940 रुपये है तो EliteBook Ultra का दाम 1,41,580 रुपये से स्टार्ट होता है.

कीमत

Credit: HP

नए पीसी में माइक्रोसॉफ्ट का चैटबॉट Copilot+ साथ में मिलता है. इसकी हेल्प से यूजर्स को क्रिएटिविटी का शानदार अनुभव मिलता है.

Copilot+

Credit: HP

पीसी में Poly Camera Pro लगा हुआ है जिसकी मदद से बैक ग्राउन्ड ब्लर, ऑटो फ्रेम जैसे कई फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Poly Camera Pro

Credit: HP

EliteBook Ultra में सिक्योरिटी के लिए Wolf Pro एंटी वायरस सिस्टम इंस्टाल किया गया है.

एंटी वायरस

Credit: HP

नए डिवाइस के साथ कंपनी 26 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा करती है. डिवाइस पर लगातार 22 घंटे नेटफ्लेक्स स्ट्रीम किया जा सकता है.

बैटरी

Credit: HP

नए डिवाइस कंपनी की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और आने वाली 18 जून से बिक्री के लिए भी उपलब्ध होंगे. 

प्री-ऑर्डर

Credit: HP