Date: Aug 29, 2023

By Suryakant

साइबर क्राइम पोर्टल पर 6 स्टेप्स में दर्ज होगी शिकायत

साइबर क्राइम

देश में साइबर क्राइम का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर जा रहा है. ठगों के चक्कर में लोग अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो रहे हैं.

नए फ्रॉड

वर्क फ्रॉम होम से लेकर पार्सल ओटीपी के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है.

रिपोर्ट

ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि ठगी का शिकार होने पर रिपोर्ट कैसे दर्ज करवाएं.

साइबर क्राइम पोर्टल

मोबाइल या लैपटॉप पर ब्राउजर ओपन कीजिए और www.cybercrime.gov.in ओपन कीजिए.

होमपेज

होमपेज पर 'file a complaint' पर टैप कीजिए. इसके बाद 'report other cybercrime' पर क्लिक कीजिए. 

लॉगिन

citizen लॉगिन पेज पर अपने डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल, और फोन पर आई ओटीपी डालकर लॉगिन कीजिए. 

डिटेल्स

अगले पेज पर क्राइम के जुड़े डिटेल्स भरना होंगे जैसे क्राइम कब हुआ था.

सबमिट

सारी जानकारी भरने के बाद उसको वेरीफाई कीजिए और सबमिट का बटन दबा दीजिए.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146