25 Jul 2025
Author: Ritika
HERO MOTOCORP ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नई बाइक लॉन्च की है. इस नई बाइक का नाम है HERO HF DELUXE PRO.
Image Credit: HERO MOTOCORP
HF DELUXE PRO की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 73,550 रुपये है. इसका डिजाइन बोल्ड और स्टाइलिश रखा गया है.
Image Credit: HERO MOTOCORP
HF DELUXE PRO में 97.2CC का इंजन लगा है, जो 8000 RPM पर 7.9BHP की पावर और 6000 RPM पर 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Image Credit: HERO MOTOCORP
इस एंट्री लेवल बाइक में LED हेडलैंप, क्राउन शेप का हाई इंटेसिटी पोजिशन लैंप और आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम (i35) दिया गया है.
Image Credit: HERO MOTOCORP
बाइक के आगे और पीछे 18-इंच के ट्यूबलेस चक्के लगे हैं. वहीं, ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.
Image Credit: HERO MOTOCORP
HF DELUXE PRO में लो फ्रिक्शन इंजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ये i35 टेक्नोलॉजी की मदद से बेहतर माइलेज देने में मदद करती है.
Image Credit: HERO MOTOCORP
इस बाइक में इंटीग्रेटेड लो फ्यूल इंडिकेटर (LFI) वाला डिजिटल स्पीडमीटर कंसोल भी मिलता है. ये कम फ्यूल होने का संकेत देता है.
Image Credit: HERO MOTOCORP
कंपनी का दावा है कि ये बाइक बोल्ड डिजाइन, बेहतरीन फीचर और फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती है .
Image Credit: HERO MOTOCORP