HERO ने लॉन्च की नई HF DELUXE PRO

25 Jul 2025

Author: Ritika

HERO MOTOCORP ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नई बाइक लॉन्च की है. इस नई बाइक का नाम है HERO HF DELUXE PRO.

HF DELUXE PRO

Image Credit: HERO MOTOCORP

HF DELUXE PRO की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 73,550 रुपये है. इसका डिजाइन बोल्ड और स्टाइलिश रखा गया है.

कीमत

Image Credit: HERO MOTOCORP

HF DELUXE PRO में 97.2CC का इंजन लगा है, जो 8000 RPM पर 7.9BHP की पावर और 6000 RPM पर 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

इंजन

Image Credit: HERO MOTOCORP

इस एंट्री लेवल बाइक में LED हेडलैंप, क्राउन शेप का हाई इंटेसिटी पोजिशन लैंप और आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम (i35) दिया गया है.

फीचर्स

Image Credit: HERO MOTOCORP

बाइक के आगे और पीछे 18-इंच के ट्यूबलेस चक्के लगे हैं. वहीं, ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.

चक्के

Image Credit: HERO MOTOCORP

HF DELUXE PRO में लो फ्रिक्शन इंजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ये i35 टेक्नोलॉजी की मदद से बेहतर माइलेज देने में मदद करती है.

लो फ्रिक्शन इंजन

Image Credit: HERO MOTOCORP

इस बाइक में इंटीग्रेटेड लो फ्यूल इंडिकेटर (LFI) वाला डिजिटल स्पीडमीटर कंसोल भी मिलता है. ये कम फ्यूल होने का संकेत देता है.

डिजिटल स्पीडमीटर कंसोल

Image Credit: HERO MOTOCORP

कंपनी का दावा है कि ये बाइक बोल्ड डिजाइन, बेहतरीन फीचर और फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती है .

फ्यूल एफिशिएंसी

Image Credit: HERO MOTOCORP