Date: Oct 05, 2023

By Suryakant

पिक्सल वॉच अब इंडिया में भी

Google Pixel Watch 2

Google ने Google Pixel 8 सीरीज के साथ Google Pixel Watch 2 को भी भारत में लॉन्च किया है.

Courtesy: Google

कीमत

नई Google Pixel Watch 2 की भारत में कीमत 39,990 रुपये है. हालांकि लॉन्च ऑफर के तहत Pixel 8 सीरीज के साथ स्मार्टवॉच 19,999 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर मिलेगी.

Courtesy: Google

डिस्प्ले

Google Pixel Watch 2 में सर्कुलर 1.2-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है. वॉच को पॉलिश्ड सिल्वर/बे, मैट ब्लैक/ओब्सीडियन और अन्य कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Courtesy: Google

प्रोसेसर

Google Pixel Watch 2 में 2GB रैम के साथ Snapdragon W5+ Gen 1 चिपसेट मिलता है, जो 4nm चिप पर बेस्ड है.

Courtesy: Google

आईपी रेटिंग

धूल और पानी से बचाव के लिए Google Pixel Watch 2 को आईपी68 रेटिंग मिली हुई है.

Courtesy: Google

बैटरी

स्मार्टवॉच में 306mAh की बैटरी लगी हुई है, जो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले इनेबल होने पर भी 24 घंटे की बैटरी लाइफ देने का वादा करती है.

Courtesy: Google

फीचर्स

पिक्सल वॉच 2 में पर्सनलाइज्ड हेल्थ, फिटनेस, सेफ्टी और प्रोडक्टविटी फीचर्स मिलेंगे.

Courtesy: Google

फीचर्स

स्लीप ट्रैकिंग, हाई एंड लो हार्ट रेट नोटिफिकेशन, डेली रेडीनेस स्कोर, फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS फीचर्स भी दिए गए हैं.

Courtesy: Google

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146