Date: Oct 05, 2023

By Suryakant

Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro

पिक्सल 8

Google ने अपनी फ्लैगशिप Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कल यानी 4 अक्टूबर को Made By Google इवेंट में Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को लॉन्च किया गया.

Courtesy: Google

कीमत

भारत में पिक्सल 8 की शुरुआती कीमत ₹75,999 है. ये दाम 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का है. 256 जीबी वेरियंट ₹82,999 में मिलेगा. पिक्सल 8 प्रो सिंगल वेरियंट में ₹1,06,999 में उपलब्ध होगा.

Courtesy: Google

डिस्प्ले

कंपनी ने Pixel 8 में 6.2 इंच का Actua Display दिया है. प्रो वेरिएंट में 6.8-inch का LTPO Super Actua डिस्प्ले दिया है, जो 2400 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है.

Courtesy: Google

प्रोसेसर

Google Pixel 8 और 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स गूगल के इन-हाउस Tensor G3 चिपसेट से लैस हैं. धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी मिली हुई है.

Courtesy: Google

कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो पिक्सल 8 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है, इसके साथ 10X जूम का सपोर्ट है.

Courtesy: Google

कैमरा

फोन में 10.5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है. कंपनी के मुताबिक, पिक्सल 8 सीरीज के साथ कम लाइट में भी शार्प वीडियो कैप्चर किए जा सकते हैं.

Courtesy: Google

AI सपोर्ट

इसके साथ AI और ऑडियो मैजिक इरेजर का सपोर्ट है, जिसकी मदद से बैकग्राउंड नॉइस को हटाया या कम किया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 14 के साथ मार्केट में उपलब्ध होंगे.

Courtesy: Google

टेक्नॉलजी हैडिंग 1

पिक्सल 8 प्रो में 5050mAh बैटरी मिलेगी तो 8 में 4575mAh. दोनों ही स्मार्टफोन 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 23 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं.

Courtesy: Google

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146