28 Aug 2025
Author: Suryakant
गूगल पिक्सल 10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की भारत में सेल स्टार्ट हो गई है.
Image Credit: Google
Google Pixel 10 की कीमत भारत में 79,999 रुपये है. Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की कीमत 1,09,999 रुपये और 1,24,999 रुपये है.
Image Credit: Google
Google Pixel 10 में 6.3-inch का OLED Super Actua डिस्प्ले मिलता है. Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की बात करें, तो इनमें क्रमशः 6.3-inch और 6.8-inch का LTPO डिस्प्ले मिलता है.
Image Credit: Google
इस बार कंपनी ने Tensor G5 प्रोसेसर दिया है, जो पिछले साल आए Tensor G4 प्रोसेसर के मुकाबले 34% फास्ट है.
Image Credit: Google
Pixel 10 में 48MP + 10.8MP + 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. 10 Pro और 10 Pro XL में 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.
Image Credit: Google
Pixel 10 में 4970mAh की बैटरी लगी है, जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. Pixel 10 Pro में 4870mAh और Pixel 10 Pro XL https में 5200mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Image Credit: Google
पिक्सल 10 सीरीज के फोन में पीछे की तरफ मैगनेट लगाया गया है. कंपनी ने इसे Pixelsnap नाम दिया है.
Image Credit: Google
कंपनी ने फोन में Qi2 wireless charging सपोर्ट भी दिया है. एंड्रॉयड में ये पहला डिवाइस होगा जो इस फीचर के साथ आएगा. इसकी वजह से बिना तार वाली फास्ट चार्जिंग का प्रबंध हो गया है.
Image Credit: Google