Google और IIMC की आर्टिफिशियल साझेदारी 

29 jul 2025

Author: Suryakant

गूगल ने Indian Institute of Mass Communication (IIMC) के साथ मिलकर AI Skills Academy बनाने की घोषणा की है.

AI Skills Academy

Image Credit: Google

10 हफ्ते की हाइब्रिड सीरीज AI के बेसिक्स को समझने और उसके प्रेक्टिकल स्किल्स को समझने के लिए डिजाइन की गई है.

हाइब्रिड सीरीज 

Image Credit: Google

इस दौरान प्रतिभागियों को NotebookLM, Gemini, AI Studio और Pinpoint जैसे टूल्स को सीखने का मौका मिलेगा.

NotebookLM

Image Credit: Google

आईआईएमसी के साथ गूगल की ये अकादमिक साझेदारी How India Lives ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से AI टूल्स को समझने में मदद करेगा.

How India Lives 

Image Credit: Google

AI in the newsroom नाम के इस प्रोग्राम के लिए आवेदन स्टार्ट हो चुके हैं. इसकी अंतिम तारीख 14 अगस्त है. 

AI in the newsroom

Image Credit: Google

Pinpoint, NotebookLM और Gemini जैसे टूल्स की मदद से ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन और प्रजेंटेशन जैसे स्किल्स सीखे जा सकते हैं. 

Pinpoint

Image Credit: Google

AI टूल्स की मदद से प्रतिभागी किस्सागोई करना सीख सकते हैं.

AI टूल्स 

Image Credit: Google