Date: 11 May, 2023

By Suryakant

गूगल ने लगाया
तीन का तड़का

पिक्सल फोल्ड

गूगल ने आखिरकार पिक्सल फोल्ड को लॉन्च कर ही दिया. कंपनी का पहला फोल्डेबल डिवाइस यूपीएससी इम्तिहान जैसा हो गया था. वर्षों से क्लीयर ही नहीं हो रहा था.


डेढ़ लाख कीमत

अमेरिका में इसकी कीमत है 1799 डॉलर बोले तो करीब डेढ़ लाख रुपये है. फोन में टेंसर G2 चिप है. इसके अलावा 48 मेगापिक्सल मेन शूटर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी. 


डुअल स्क्रीन

पिक्सल फोल्ड में फ्रंट स्क्रीन 5.79 इंच की है. ओपन होने पर इसका दायरा 7.69 इंच हो जाता है. फुल एचडी स्क्रीन जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. 


पिक्सल 7A

पिक्सल 7A पिछले साल लॉन्च हुए 6A का बड़ा भाई है. कीमत है 43,999 रुपये. फोन की इंडिया में बुकिंग स्टार्ट भी हो गई है.


नया रिफ्रेश रेट

6.1 इंच डिस्प्ले जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 6A सिर्फ 60 हर्ट्ज ही सपोर्ट करता था. फास्ट चार्जिंग के साथ इस बार वायरलेस चार्जिंग का भी प्रबंध है.


कैमरा अपग्रेड

 कैमरे को भी अपग्रेड करके 64 मेगापिक्सल किया गया है. 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी जुगाड़ है.


पिक्सल टैबलेट

गूगल की तरफ से आउट ऑफ दी बॉक्स एंट्री. गूगल टैबलेट लॉन्च हो गया है तो इसको iPad की काट के तौर पर देखा जा रहा है.


40 हजार से शुरू

बात करें कीमत की तो 128 जीबी वाले बेस मॉडल के लिए 499 डॉलर खर्च करने होंगे. वैसे अभी आपके 40 हजार खर्च नहीं होने वाले क्योंकि ये डिवाइस भी इंडिया नहीं आने वाला.


ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146