खुल गया भारत का पहला Apple Store!

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 18-04-2023

18 अप्रैल भारत के 'Apple' प्रेमियों के लिए बहुत खास दिन रहा. क्योंकि आज देश का पहला Apple Store शुरू हो गया है. 

मुंबई में खुले Apple BKC स्टोर का उद्घाटन खुद ऐप्पल के CEO 'टिम कुक' ने किया. इस दौरान लोगों के उत्साह का ठिकाना नहीं था.

Apple BKC मुंबई के जिओ वर्ल्ड मॉल में खुला है. 20,800 स्क्वेर फीट में बने इस स्टोर को लोकल फील देने के लिए मुंबई की फेमस काली-पीली टैक्सी थीम पर बनाया गया है. 

ये ऐप्पल स्टोर दुनिया के सबसे एनर्जी इफिशिएंट ऐप्पल स्टोर्स में से एक है. पूरा स्टोर सोलर एनर्जी से चलेगा. कंपनी के मुताबिक, स्टोर पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल है.

स्टोर में 100 कर्मचारी काम करेंगे जो हिंदी-इंग्लिश सहित कुल 20 भाषाएं जानते हैं. टीम में 50 प्रतिशत फीमेल स्टाफ हैं. 

ऐप्पल स्टोर में ऑनलाइन स्टोर की तरह 'ट्रेड इन प्रोग्राम' का ऑप्शन भी मिलेगा. यानी आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर नया डिवाइस खरीद सकेंगे.

Apple BKC स्टोर को इकोफ्रेंडली टिंबर टाइल्स से सजाया गया है. दीवारों पर राजस्थान के खूबसूरत स्टोन्स का काम है. लुक से लेकर प्रोडक्ट्स की अवेलेबिलिटी तक ये स्टोर बेस्ट है. 

स्टोर में कंपनी के हर प्रोडक्ट का लाइव डिस्प्ले मिलेगा. Apple के कई प्रोडक्ट्स जो पहले इंडिया में अवेलेबल नहीं थे. इस स्टोर में मिलेंगे.

भारत में Apple का दूसरा स्टोर भी सिर्फ दो दिन दूर है. दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को ये स्टोर खुलेगा. दोनों ही स्टोर्स काफी एक्सट्रावैगेंट हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more