7 July 2025
Author: Shivangi
हैदराबाद में एक काफी खास डेटिंग ऐप बनाया गया है. जो इंसानों के लिए नहीं है बल्कि कुत्तों के लिए है.
Image Credit: Pexels
इस ऐप का नाम Doffair है. ये ऐप पर कुत्तों की प्रोफाइल ठीक वैसे बनाई जाती है, जैसे इंसानों की.
Image Credit: Pexels
Doffair ऐप के फाउंडर का नाम मौर्य कंपेली है.
Image Credit: Pexels
इस ऐप के फाउंडर की माने तो उन्होंने ये ऐप इसलिए बनाया क्योंकि उन्हें कुत्तों को अकेले देखकर दुख होता है.
Image Credit: Pexels
Doffair ऐप के जरिए वो कुत्तों के मेलजोल को बढ़ाना चाहते हैं.
Image Credit: Pexels
Doffair की टीम ने डॉक्टरों ने कुत्तों की भावनाओं के बारे में पेट पैरेंट्स, ग्रूमर्स और डॉक्टर्स से बातचीत की. जिससे ये पता चला कि कई सारे कुत्ते अकेला फील करते हैं.
Image Credit: Pexels
कुत्ते के अकेला फील करने के पीछे उनके साथ गलत व्यवहार, बोरियत और मानसिक तनाव जैसे कारण शामिल हैं.
Image Credit: Pexels
Doffair सिर्फ एक डेटिंग ऐप नहीं है इसमें वेटनरी डॉक्टर्स को भी जोड़ा जा सकता है
Image Credit: Pexels