16 Sep 2024
Author: Suryakant
OnePlus के पूर्व एग्जीक्यूटिव Jim Zhang ने नया टेक्नॉलजी ब्रांड DeperAI लॉन्च किया है. कंपनी ने GAN चार्जर की रेंज लॉन्च की है.
Image Credit: deperai
हाल-फिलहाल कंपनी ने GAN चार्जर के दो मॉडल लॉन्च किये हैं. "GaN" मतलब चार्जिंग की वो तकनीक जिसमें सिलिकॉन के बजाय गैलियम नाइट्राइड का उपयोग किया जाता है.
Image Credit: deperai
Superpower 65W सिंगल टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. चार्जर को Sleek White और Bold Dark Blue कलर में खरीदा जा सकता है.
Image Credit: deperai
Superpower 65W की कीमत 1499 रुपये है. इसे कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजॉन से खरीदा जा सकता है.
Image Credit: deperai
Superpower 65W PRO दो टाइप-सी पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट के साथ मिलने वाला है. टाइप-सी पोर्ट से 65 वॉट और यूएसबी पोर्ट से 36 वॉट का सपोर्ट मिलेगा.
Image Credit: deperai
Superpower 65W PRO का दाम 1999 रुपये है. प्रोडक्ट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजॉन पर 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Image Credit: deperai
चार्जर UFCS मतलब Universal Fast Charging Specification के साथ आते हैं. बोले तो इनको सभी तरह के मोबाइल और दूसरे डिवाइस में खोंसा जा सकता है.
Image Credit: deperai