हाई ग्राउन्ड क्लीयरेंस वाली कारें 

15 May 2025

Author: Ritika

Tata Nexon का ग्राउंड क्लीयरेंस 208mm है, जो भारतीय सड़क के मुताबिक अच्छा माना जाता है. इस SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है.

Tata Nexon

Image Credit: Tata Motors

Skoda Kylaq में 189mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

Skoda Kylaq

Image Credit: Social Media

Sub-4m SUV Venue का ग्राउंड क्लीयरेंस 195mm है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है.

Hyundai Venue

Image Credit: Social Media

Renault Kiger का ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है. इस स्टाइलिश sub-4m SUV की शुरुआती कीमत 5.99 लाख (एक्स शोरूम) है.

Renault Kiger

Image Credit: Social Media

Tata Punch की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.20 लाख रुपये है. इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो ये 187mm है.

Tata Punch

Image Credit: Tata Motors

Brezza में 198mm ग्राउंड क्लीयरेंस कस्टमर के लिए दिया गया है. इस बेस्ट सेलिंग Compact SUV की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

Maruti Suzuki Brezza

Image Credit: Maruti Suzuki 

इस किफायती sub-4m SUV की शुरुआती कीमत 6.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है.

Nissan Magnite

Image Credit: Social Media

Mahindra XUV 3X0 में भी ग्राउंड क्लीयरेंस अच्छा दिया गया है. ये 201mm है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है.

Mahindra XUV 3X0

Image Credit: Mahindra