30 Jan 2026
Author: Suryakant
जर्मन ऑडियो मेकर Blaupunkt ने पोर्टेबल स्पीकर पोर्टफोलियो में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है.
Image Credit: Blaupunkt
छोटे से स्पीकर्स में कंपनी ने 60W के साउंड लगाए हैं जिसकी वजह से दमदार साउंड क्वालिटी मिलती है.
Image Credit: Blaupunkt
कंपनी के मुताबिक इसमें डुअल मेटल कोर स्पीकर ड्राइवर लगे हैं जिस वजह से इनको लगातार हाई-वॉल्यूम प्लेबैक मिलता है.
Image Credit: Blaupunkt
OMG Atom में डिजिटल साउंड प्रोसेसिंग तकनीक दी गई है, जो साफ आवाज और डायनामिक रेंज सुनिश्चित करती है.
Image Credit: Blaupunkt
स्पीकर्स में 4400mAh बैटरी फिट है. कंपनी 12 घंटे के प्लेबैक का दावा करती है.
Image Credit: Blaupunkt
टॉप में कंट्रोल पैनल वाले इस स्पीकर में औरा रिंग लाइट का भी प्रबंध किया गया है.
Image Credit: Blaupunkt
Blaupunkt OMG Atom की कीमत 4999 रुपये है. प्रोडक्ट कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध है.
Image Credit: Blaupunkt