15 May 2025
Author: Ritika
स्मार्टफोन कैमरे की जब भी चर्चा होती है तो iPhone का नाम सबसे पहले लिस्ट में आता है.
Image Credit: Social Media
लेकिन अगर आप iOS नहीं Android चलाना पसंद करते हैं, तो कुछ ऑप्शन आपके लिए है.
Image Credit: Social Media
Pixel कहें या अच्छी फोटो, एक ही बात है. ये फोन OIS के साथ 50MP मेंन सेंसर वाला कैमरा देता है. इसकी कीमत 74,999 रुपये है.
Image Credit: Social Media
Vivo X200 आज के समय में कैमरा किंग है. इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा है. फ्रंट में 32MP का शूटर दिया गया है. इसके बेस वेरियंट की कीमत 63,499 रुपये है.
Image Credit: Social Media
Hasselblad की साझेदारी में बने Oppo के इस फोन में भी 50MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है. कीमत 66,999 रुपये है.
Image Credit: Social Media
वैसे तो iQOO गेमिंग के दीवानों का फोन है लेकिन फोटो भी अच्छी खींचता है. इसमें रियर कैमरा सेटअप 50MP का है. इसे खरीदने के लिए 54,999 रुपये देने होंगे.
Image Credit: Social Media
कैमरा सिर्फ चांद के पास जाने की बात नहीं करता है, सच में चांद के पास जाता है. 200 MP कैमरा वाला फोन. इसे खरीदने के लिए 1.41 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
Image Credit: Samsung