Date: Sep 27, 2023

By Suryakant

पल्सर लाइनअप में नया एडीशन

पल्सर N150

बजाज ऑटो ने पल्सर पोर्टफोलियो में नई N150 को लॉन्च किया है. बाजार में बाइक का मुकाबला होंडा यूनिकॉर्न, हीरो एक्स्ट्रीम 160, टीवीएस अपाचे RTR 160 से होगा.

Courtesy: Bajaj

कीमत

रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मैटेलिक पर्ल व्हाइट रंग में आने वाली बाइक की कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Courtesy: Bajaj

इंजन

नई पल्सर N150 को ताकत देने के लिए 149.68 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14.3 hp की मैक्सिमम पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: Bajaj

गियरबॉक्स

ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.

Courtesy: Bajaj

ब्रेकिंग

फ्रंट में ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ 240 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं तो रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं.

Courtesy: Bajaj

यूएसबी चार्जिंग

बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Courtesy: Bajaj

फीचर्स

आरामदायक राइडिंग के लिए बाइक फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन से लैस है.

Courtesy: Bajaj

डिजाइन

नई पल्सर N150 का डिजाइन N160 के जैसा है. इसमें पल्सर P150 के डिजाइनिंग एलीमेंट्स भी नजर आते हैं.

Courtesy: Bajaj

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146