Date: Sep 21, 2023

By Suryakant

3 सेकेंड में 0 से 60 kmph की स्पीड वाली अप्रिलिया RS 457

3 सेकेंड में 0 से 60 kmph की स्पीड वाली अप्रिलिया RS 457

'अप्रिलिया RS 457'

इतालवी बाइक मेकर अप्रिलिया ने भारत में एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल 'अप्रिलिया RS 457' लॉन्च की है.

Courtesy: Aprilia

कीमत

कंपनी ने बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है लेकिन कीमतों का खुलासा नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.25 से 4.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है.

Courtesy: Aprilia

इंजन

अप्रिलिया RS 457 में डुअल कैमशाफ्ट के साथ 4-वॉल्व ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 47 hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है.

Courtesy: Aprilia

गियरबॉक्स

6-स्पीड गियरबॉक्स वाली अप्रिलिया RS 457 मोटरसाइकिल का वजन 159 किलोग्राम है.

Courtesy: Aprilia

ब्रेकिंग

ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है, जो फ्रंट व्हील में 320 mm डिस्क और रियर व्हील में 220 mm के डिस्क ब्रेक से लैस है.

Courtesy: Aprilia

टीएफ़टी स्क्रीन

बाइक में 5 इंच की टीएफ़टी कलर स्क्रीन लगी हुई है, जो स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस, जीपीएस, फ्यूल गेज, साइड स्टैंड स्टेटस वगैरा की जानकारी दिखाती है.

Courtesy: Aprilia

डिजाइन

अप्रिलिया आरएस 457 का डिजाइन शार्प है. स्पोर्ट्स बाइक का डिजाइन कंपनी की दूसरी स्पोर्ट्स बाइकों RS 660 और RSV4 से मिलता-जुलता है.

Courtesy: Aprilia

एल्यूमीनियम

हैंडलबार में एल्यूमीनियम के सिल्वर फिनीश स्विंगआर्म मिलते हैं.

Courtesy: Aprilia

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146