05 May 2025
Author: Ritika
कुछ साल पहले तक iPhone का मतलब जेब में एक लाख रुपये तक होना था. लेकिन अब EMI और बैंक ऑफर्स की मदद से iPhone लेना उतना महंगा नहीं रहा.
Image Credit: Pexels
ये ही वजह रही कि iPhone ने भारतीय बाजार में 2025 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में सबसे बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है.
Image Credit: Pexels
रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली तिमाही में iPhone के पास मार्केट का 26 फीसदी हिस्सा है. पिछले साल उनके पास मार्केट की 20 फीसदी हिस्सेदारी थी.
Image Credit: Pexels
Samsung, 23 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर है. हालांकि, पिछले साल फोन का मार्केट 25 फीसदी था, जो पहले के मुकाबले कम है.
Image Credit: PhoneArena
चायनीज कंपनियों की खराब हालत से इतर Vivo 16 फीसदी मार्केट के साथ तीसरे नंबर पर है.
Image Credit: India Today
Oppo के पास बाजार का 13 फीसदी हिस्सा है. इसी के सब-ब्रांड Realme का मार्केट में 7 फीसदी हिस्सा है.
Image Credit: Realme
लंदन बेस्ड टेक कंपनी Nothing इंडिया के स्मार्टफोन भी मार्केट में सबसे तेजी से बढ़ता ब्रांड है.
Image Credit: Wikipedia
ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में भी जब फोन खरीदने की बात आती है, तो लोग शोरूम और दुकानदार के पास जाकर ही इसे खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं.
Image Credit: Pexels