Date: Sep 13, 2023
By Suryakant
आईफोन सीरीज अब नए कलर में
कीमत
Apple की नई iPhone 15 सीरीज का टॉप मॉडल भारत में 2 लाख से सिर्फ 100 रुपये कम यानी ₹1,99,900 का मिलेगा तो वहीं बेस मॉडल की शुरुआती कीमत ₹79,900 होगी.
Courtesy: Apple
टाइप-सी
सबसे बड़ा बदलाव चार्जिंग में दिखेगा. आखिरकार ऐप्पल ने लाइटनिंग केबल को तज दिया है और सारे मॉडल्स में टाइप-सी (Type-C) चार्जिंग पोर्ट की इंट्री हुई है.
Courtesy: Apple
डिस्प्ले
iPhone 15 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में मैट ग्लास बैक पैनल के साथ टाइटेनियम बॉडी और साइड में नया एक्शन बटन देखने को मिलेगा तो बेस मॉडल में भी डायनामिक आइलैंड नजर आने वाला है.
Courtesy: Apple
एक्शन बटन
आईफोन की पहचान बन चुके साइड बटन को ऐप्पल ने एक्शन बटन का नाम दिया है. यूजर्स अब इस बटन को फोन को साइलेंट करने के साथ दूसरे और फीचर्स के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
Courtesy: Apple
टेक्नॉलजी हैडिंग 1
ऐप्पल के चारों मॉडल में इस बार डायनामिक आइलैंड के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा. इनकी कीमत ₹79,900 से शुरु होगी.
Courtesy: Apple
कैमरा
आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स में भी 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर मिलने वाला है. नया 5X टेलीफोटो कैमरा और मैक्रो शॉट्स के साथ अल्ट्रावाइड सेंसर भी होगा.
Courtesy: Apple
कलर्स
फोन चार कलर ऑप्शन नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, वॉइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम में उपलब्ध होंगे. प्रो मॉडल्स में डेटा ट्रांसफर स्पीड USB 3.0 मिलेगी.
Courtesy: Apple
नया सॉफ्टवेयर
ऐप्पल ने इसके साथ नए सॉफ्टवेयर iOS 17 के लॉन्च को भी कनफर्म कर दिया. नया सॉफ्टवेयर 18 सितंबर से सारे इलीजबल डिवाइसेस के लिए मिलना स्टार्ट हो जाएगा.
Courtesy: Apple
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना